मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीसी मीणा ने किया रेवाड़ी तहसील का निरीक्षण

कहा- अब रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
रेवाड़ी में तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए डीसी अभिषेक मीणा। -हप्र
Advertisement

डीसी अभिषेक मीणा ने हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली को लेकर तहसील कार्यालय रेवाड़ी का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने रजिस्ट्री प्रक्रिया के सभी चरणों को बारीकी से परखने के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तहसील में मौजूद लोगों से सरकार द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया के बारे में बातचीत कर फीडबैक भी लिया।

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि पेपरलेस एवं ऑनलाइन रजिस्ट्री करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली नागरिकों के लिए सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रणाली से रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को लंबी कागजी प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी। ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्री होने से दस्तावेजों की सुरक्षा, ट्रैकिंग और रिकॉर्ड प्रबंधन अधिक सुगम हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है कि हर विभाग में ई-गवर्नेंस और पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जाए, ताकि नागरिकों को तेज, सुरक्षित और सरल सेवाएं प्राप्त हों।

Advertisement

डीसी ने बताया कि अब नागरिक स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। आवेदक को केवल फोटो और सिग्नेचर के लिए फिजिकल रूप से तहसील में उपस्थित होना होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली पूरे प्रदेश में नई लागू हुई है, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी समस्या का समाधान भी करवाया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार रमन कुंडू व नायब तहसीलदार रिंकू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments