दसवीं के शानदार रिजल्ट पर डीसी सम्मानित
रेवाड़ी, 23 मई (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी जिले के विद्यार्थियों ने 96.85 पास प्रतिशतता के साथ प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त कर जिला रेवाड़ी का नाम रोशन किया है।
रेवाड़ी जिले की इस सफलता का श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत, विद्यार्थियों द्वारा किये गए कठिन परिश्रम के साथ-साथ डीसी अभिषेक मीणा के नेतृत्व में जिले के छात्रों ने जो शानदार प्रदर्शन किया है, वो जिले की शिक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर गैरराजनीतिक सामाजिक संगठन आवाज़ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने डीसी को संगठन का स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया और प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र रंगा लिसानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. शिवताज सिंह (रिटायर्ड प्रिंसिपल), प्रदेश महासचिव सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया निमोठ, रिटायर्ड प्रवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा लिसान, कार्यकरिणी सदस्य राम सिंह (रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट) रेवाड़ी, राजेन्द्र कुमार गहलौत खोल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।