नारनौल रबी फसल खरीद को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
नारनौल, 3 अप्रैल (निस) जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में रबी खरीद कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों से निकासी...
Advertisement
नारनौल, 3 अप्रैल (निस)
जिला उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में रबी खरीद कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों से निकासी गेट पास जारी होने के 48 से 72 घटों में किसानों के खाते में सीधा भुगतान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को कायम रखा जाए।
Advertisement
इस मौके पर डीएफएससी कुशलपाल बूरा ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 8072 एमटी सरसों की खरीद हुई है। उन्होंने कहा कि अब सरसों की अधिक आवक शुरू होने वाली है। ऐसे में उठान कार्य समय पर पूरा कर लें ताकि खरीद कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर उपायुक्त ने आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याएं भी सुनीं।
Advertisement
