Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान के दिये निर्देश

पुन्हाना के गांव बिछौर में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुन्हाना के गांव बिछौर में अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनते डीसी विश्राम कुमार मीणा, एसपी राजेश कुमार। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 29 मई (हप्र)

नूंह के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम तथा प्रत्येक सोमवार व बृहस्पतिवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक डीसी व एसडीएम कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनसमस्याओं का समाधान त्वरित व प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement

डीसी बुधवार देर रात पुन्हाना के गांव बिछौर में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यकम के माध्यम से प्रशासन आमजन तक सीधा संवाद करते हुए लोगों की शिकायतों का निदान सुनिश्चित कर रहा है। जरूरतमंद लोगों को सरकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ प्रदत्त करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। उपायुक्त ने गांव बिछौर व गांव नवलगढ़ के सरपंच की ओर से सौंपे गए मांग-पत्र के अनुसार सभी कार्य जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने भी गांवों से संबंधित सामूहिक कार्यों के लिए अपनी समस्याएं रखी, जिस पर उन्होंने कहा कि सभी कामों को नोट कर संबंधित विभागों को जरूरी कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। सभी संबंधित विभाग जल्द कार्य करेंगे तथा किए गए कामों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने क्रिड व बुढ़ापा पेंशन, फैमिली आईडी आदि से संबंधित मामलों का तुरंत ही समाधान करवाया। उपायुक्त ने पेयजल संबंधित शिकायतों पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव में पेयजल की किल्लत नहीं होनी चाहिए।

स्टॉल लगाकर योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी विभागों द्वारा पूरा दिन स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया तथा अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग द्वारा 794 किसानों के सॉइल हेल्थ कार्ड बनाए गए व 25 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनभर करीब 256 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाइयां दी। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. यशवीर गहलावत की अध्यक्षता में निशुल्क आयुष चिकित्सा कैंप लगाया गया, जिसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी व योग पद्धति द्वारा 715 मरीजों का इलाज किया गया।

Advertisement
×