समाधान शिविर में डीसी ने सुनी शिकायतें
                    डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय में समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी। इस फोरम पर 10 लोग अपनी शिकायत लेकर आए, जिनके तुरंत समाधान के निर्देश डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर में नागरिकों द्वारा परिवार...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने लघु सचिवालय में समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी। इस फोरम पर 10 लोग अपनी शिकायत लेकर आए, जिनके तुरंत समाधान के निर्देश डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर में नागरिकों द्वारा परिवार पहचान पत्र में आय व पेंशन से जुड़ी समस्याएं, बिजली आपूर्ति, इंतकाल सहित अन्य कई समस्याएं रखी। डीसी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग शिकायतों का त्वरित निपटान करें और शिकायतकर्ताओं को समयबद्ध राहत प्रदान करें।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        