डीसी ने खनन क्षेत्र में नियम को कड़ाई से लागू करने के दिये निर्देश
उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के खनन क्षेत्र में सरकार के नियमों को कड़ाई ले लागू कराया जाए और खनन कार्य के नियमों के अनुसार भूजल तक पहुंचते ही वहां की साइट बंद करवाई जाए। किसी भी प्रकार से खनन क्षेत्र में नियमों की उल्लंघना न हो। डीसी डाॅ. मुनीश नागपाल ने कहा कि सरकार की ओर से खनन कार्य को लेकर नियम बनाए हुए हैं और ये नियम प्रत्येक खनन कंपनी पर समान रूप से लागू होते हैं। ऐसे में सभी संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि किसी भी नियम की जिला के खनन क्षेत्र में उल्लंघना न हो। प्रत्येक खनन साइट पर नियमों को कड़ाई से लागू करवाया जाए और नियम के अनुसार खनन कार्य के भूजल तक पहुंचते ही संबंधित साइट पर खनन कार्य बंद हो। बैठक में एसडीएम योगेश सैनी व आशीष सांगवान, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी धीरज, खनन अधिकारी सांची व कार्यकारी अभियंता वेदपाल सांगवान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
