मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जलभराव से निपटने के लिए डीसी अजय कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा

गुरुग्राम, 9 जून ( हप्र) मानसून पूर्व जलभराव की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। इसी क्रम में सोमवार को डीसी अजय कुमार ने जिले में जलनिकासी व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण...
Advertisement

गुरुग्राम, 9 जून ( हप्र)

मानसून पूर्व जलभराव की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।

Advertisement

इसी क्रम में सोमवार को डीसी अजय कुमार ने जिले में जलनिकासी व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया और हीरो होंडा चौक के समीप स्थित बादशाहपुर ड्रेन तथा नरसिंहपुर क्षेत्र में चल रहे ओपन ड्रेन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उनके इस निरीक्षण दौरे में एसीयूटी अदिति सिंघानिया तथा जीएमडीए से एक्सईन विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।

बादशाहपुर ड्रेन की सफाई कार्य अंतिम चरण में

डीसी अजय कुमार ने सबसे पहले हीरो होंडा चौक के समीप बादशाहपुर ड्रेन की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। एक्सईएन विक्रम सिंह ने उन्हें अवगत कराया कि ड्रेन की गाद सफाई, अवरोध हटाने तथा जल प्रवाह सुचारु करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यह कार्य अब अंतिम चरण में है।

जलनिकासी नेटवर्क को मिलेगा सशक्त आधार

इसके उपरांत डीसी ने नरसिंहपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन ओपन ड्रेन कार्य का भी निरीक्षण किया। यह ड्रेन हाईवे से सटी मुख्य जलनिकासी प्रणाली से जोड़ी जा रही है। एक्सईएन विक्रम सिंह ने बताया कि यह कार्य अगले तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए तीन कलवर्ट स्थित हैं, जिनके माध्यम से वर्षा जल की तेज निकासी सुनिश्चित की जा सकेगी। ड्रेन के हाईवे कनेक्टिविटी से जुड़ने के बाद क्षेत्र में जलभराव की समस्या से आमजन को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि 26 मई को इस स्थान पर हाइवे के साथ लगती ड्रेन को बादशाहपुर ड्रेन के साथ जोड़ने के लिए ओपन ड्रेन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

Advertisement
Show comments