Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीसी अजय कुमार ने शीतला माता मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा की, तेज़ी लाने के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 12 मई (हप्र) श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के प्रशासक एवं उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर परिसर में बन रहे बहुमंजिला भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को उपायुक्त एवं श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के प्रशासक अजय कुमार मंदिर परिसर में बन रहे बहु मंजिला भवन के निर्माण कार्य की प्रगति के लिए बैठक करते हुए ।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 मई (हप्र)

श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के प्रशासक एवं उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर परिसर में बन रहे बहुमंजिला भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई, जिसमें श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), एसडीएम बादशाहपुर अंकित चौक से, नगर निगम, मंदिर प्रबंधन समिति और निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

बैठक के दौरान डीसी अजय कुमार ने कहा कि शीतला माता मंदिर का नवनिर्माण कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और श्रद्धालुओं की आस्था तथा सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की, जिसमें शिखर डिजाइनों की तकनीकी जांच, निर्माण की ड्रॉइंग्स, स्टोन क्लैड्डिंग एवं कार्यों की निविदा प्रक्रिया, मेला ग्राउंड पार्किंग क्षेत्र का पुनर्विकास, प्रसाद वितरण केंद्र, कैफेटेरिया, रेस्ट एरिया और फुट ओवर ब्रिज के एस्टीमेट शामिल रहे।

मंदिर परिसर में लगभग 4.8 एकड़ भूमि पर नया बहुमंजिला भवन निर्माणाधीन है, जिसके सितंबर 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है। इस भवन में श्रद्धालुओं के लिए योग मंडप, ध्यान हॉल, तीर्थ कुंड, ओपन एयर थिएटर, बच्चों के लिए पार्क, सॉलिड ट्रीटमेंट प्लांट तथा एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

डीसी अजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित समन्वय और निगरानी के जरिए सभी कार्यों की समय-सीमा और गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसकी सफलता के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।

Advertisement
×