एकजुट होकर देश हित में अग्रसर हो बेटियां : रेणु भाटिया
फरीदाबाद, 18 मई (हप्र)
फरीदाबाद स्थित अरावली गोल्फ क्लब में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि बेटियाें को एकजुट होकर देशहित में अग्रसर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में देश की जनता को संबोधित करने वाली देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में सोनीपत स्थित एक यूनिवर्सिटी के असिस्टंट प्रोफेसर द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। उसका संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गये थे।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा डीजीपी को की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोनीपत पुलिस ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बन्ध में राज्य महिला आयोग सुनिश्चित करेगा की आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने आरोपी प्रोफेसर के बैकग्राउंड के बारे में छानबीन करने पर पाया कि आरोपी के पूर्वज पाकिस्तान की एक पॉलिटिकल पार्टी को फंडिंग करते थे। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों द्वारा इस बिंदु का भी संज्ञान लेते हुए जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी इस बात का संज्ञान लेना चािहए कि महिलाओं के प्रति ऐसी घटिया सोच रखने वाले प्रोफेसर कार्यमुक्त कर देना चाहिए।