सास की हत्यारोपी बहू व उसका प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने सौंध गांव में एक महिला के शव के रहस्य से पर्दा उठाते हुए उसकी बहू व उसके आशिक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसपी पलवल वरूण सिंगला ने बताया कि 20 अगस्त को मुंडकटी थाना अंतर्गत सौंध गांव में महिला 60 वर्षीय गीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गईं थी, जिसमें 21 अगस्त को घर के बाहर एक खाली प्लाट में झाड़ियों से ढका हुआ क्षत-विक्षत शव हालत में मिला था। इस मामले को क्राइम ब्रांच होडल के सर्पुद करने पर टीम के द्वारा जांच के दौरान मृतका की पुत्र वधू एवं आरोपी सौंध गांव निवासी मनोज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्होंने प्रेम प्रसंग की भनक मृतका को लगने पर गला घोंटकर इस हत्या वारदात को अंजाम देना बताया, जिन्हें गहन पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में मृतका के परिजनों ने अपने पडोसियों पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया था। अब मामले का असली खुलासा हुआ है।