दंगल मेला : अंकुश ने जीती 5 लाख की कुश्ती
पटौदी विधानसभा क्षेत्र के इच्छापूरी शिव मंदिर परिसर में विशाल दंगल मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी के नेताओं को आमंत्रित किया गया ।
इस दंगल की सबसे बड़ी 5 लाख रुपए की कुश्ती विख्यात पहलवान अंकुश ने प्रतिद्वंदी पहलवान विशाल को चित कर जीतने का इतिहास अपने नाम किया। सबसे बड़ी कुश्ती के पहलवान अंकुश और विशाल का परिचय के बाद में दोनों पहलवानों के हाथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा मिलवाए गए। इसी दंगल मेला में 5100 से लेकर अंतिम 5 लाख रुपए तक की कुश्ती में पहलवानों के द्वारा अपने-अपने दमखम के साथ दावपेच का हुनर दिखाया गया। इसी दंगल में दूसरी सबसे बड़ी कुश्ती के पहलवानों के हाथ लोकसभा चुनाव लड़े विख्यात सिंगर राहुल फाजिलपुरिया द्वारा मिलवाए गए। यहां पहुंचे युवा पहलवानों में पहलवान पिंटू, पहलवान अंकित, पहलवान प्रतीक, पहलवान विकास के अलावा अन्य के द्वारा भी अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर अपनी प्रतिभा का परिचय करवाया गया। इस विशाल दंगल में विजेता सभी पहलवानों को आयोजन कमेटी के द्वारा घोषित नगद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से डाॅ केसी बांगड़, पूर्व विधायक गंगा राम, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकरान, दीपचद चेयरमैन, प्रदीप कुंडू, संदीप कुंडू, अमित उर्फ़ शेरू नम्बरदार व यहां पहुंचे।
धर्मबीर पैरा ने जीती कुश्ती
मंडी अटेली (निस) :
फतेहपुर शिव धाम में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें खाचरौली के मैनपाल व मोहनपुर के मनोज कुमार ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई। मेले में 11 हजार रुपये की कुश्ती धर्मबीर पैरा ने रोहतक के सरजीत को हरा कर जीती। दूसरी 11 हजार रुपये की कुश्ती बशीरपुर के कृष्ण व कटकई के मनोज और गणियार के अभिषेक व हर्ष भालखी के बीच बराबरी पर रही। लड़कियो की 1100 रुपये की कुश्ती रामनिवास सहाब व डा. त्रिलोक चंद ने कराई। मेला कमेटी प्रधान रामप्रताप व महाबीर सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को नकद राशि देकर सम्मानित किया।