हरियाणवी लोकगीतों पर नृत्य ने मोह लिया मन
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से हरियाणा लोक कला संघ द्वारा आयोजित गौवर्धन उत्सव एवं प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बुधवार को एंडी स्टूडियो में संपन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 46 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और पारंपरिक कला के माध्यम से सुंदर गौवर्धन की झांकियां प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध हरियाणवी अभिनेता जनार्दन शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व में मिस हरियाणा रही और प्रसिद्ध हरियाणवी अभिनेत्री अंजवी सिंह हुड्डा ने शिरकत की। निर्णायक मंडल में साहित्यकार डॉ. रमाकांता शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णा चौधरी और लोक शैली की सुप्रसिद्ध कलाकार अर्चना सुहासिनी ने अपनी भूमिका निभाई।सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक तरफ जहां अर्चना सुहासिनी और उनके समूह आर्चीज धमोडा ने अपना रंग जमाया वहीं सुप्रसिद्ध कलाकार नम्रता शर्मा, रमा, मानसी, सिया, अनु, काफी, शिवानी और कार्यक्रम में खास तौर से आमंत्रित कविता नांदल उर्फ मामन की बहू ने हरियाणवी लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया इसके साथ साथ कार्यक्रम में विशेष तौर से बुलाए गए पारंपरिक बीन वादक दल के साथ हरियाणवी कलाकारों ने रोचक बीन बाजा डांस प्रस्तुत किया। उत्सव में प्रतिभागी महिलाओं ने अत्यंत सुंदर और पारंपरिक शैली में गौवर्धन बनाकर अपनी रचनात्मकता दिखाई।
प्रतियोगिता में 11 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता बाबरा मोहल्ला रोहतक की निशा गुप्ता ने, 7100 का द्वितीय पुरस्कार जीता गांव खरर की तनु ने और 5100 रूपए का तृतीय पुरस्कार जीता गांव नांदल की साक्षी ने इसके अलावा 1100 - 1100 रुपए के पांच सांत्वना पुरस्कार किरण, रीना, सिया, रीना रानी और अंजू रानी को दिए गए। कार्यक्रम हरियाणा लोक कला संघ के रघुवेंद्र मालिक और सुरेंद्र नरवाल के प्रयासों और फिल्म निर्माता, निर्देशक और चित्रकार हरविंदर मलिक के मार्गदर्शन में हुआ।
