ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अंधड़ व बारिश के कारण अनेक जगहों पर हुआ नुकसान

नारनौल, 2 जून (हप्र) जिला महेंद्रगढ़ में रविवार शाम व रात को आए अंधड़ व बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। कनीना क्षेत्र में सर्वाधिक 50 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि नांगल चौधरी में सबसे कम पांच...
क्षेत्र में आए अंधड़ व बारिश के दौरान टूटा पेड़ व बिजली का पोल। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 2 जून (हप्र)

जिला महेंद्रगढ़ में रविवार शाम व रात को आए अंधड़ व बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है। कनीना क्षेत्र में सर्वाधिक 50 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि नांगल चौधरी में सबसे कम पांच एमएम बारिश हुई। बारिश व अंधड़ के बाद मौसम भी सुहाना हो गया है। इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली तथा नौतपा बिना तपे हुए ही निकल गया। रविवार शाम व रात को जिला महेंद्रगढ़ में तेज अंधड़ व बारिश आई। कनीना में सर्वाधिक 50 एमएम, अटेली में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे वहां आसपास के गांवों में किसान बाजरे की बुआई में भी जुट जाएंगे। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। वहीं महेंद्रगढ़ में 11, सतनाली में 10, नारनौल में 6.7 तथा नांगल चौधरी में पांच एमएम बारिश हुई।

Advertisement

अंधड़ व बारिश के कारण बिजली निगम को काफी नुकसान हुआ है। अंधड़ की वजह से अनेक बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। इससे निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इसके अलावा तार भी टूट गए। खंभे गिरने तथा तार टूटने के कारण कई गांवों में रातभर बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। अटेली के एक गांव में एक गाड़ी के शीशे पर अंधड़ की वजह से दुकान की टीन शेड जाकर टकरा गई। इसके कारण गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया। वहीं कार पर कई जगह स्क्रेच भी पड़ गए। अंधड़ व बारिश की वजह से नारनौल में अनेक जगह पेड़ गिर गए। नारनौल के जल महल के पास मांदी रोड पर भी एक पेड़ अंधड़ से गिर गया। इससे इस मार्ग पर यातायात कई देर तक बाधित रहा।

मौसम के जानकार डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अभी तीन-चार दिन मौसम ऐसे ही बना रहेगा। इसके अलावा जून माह में कई बार पश्चिमी विक्षोभ भी आएंगे।

Advertisement