मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डहीना ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन 26 को

धानक समाज की कार्यकारिणी की मीटिंग कुतुबपुर स्थित धानक धर्मशाला में हुई। अध्यक्षता प्रधान वेदप्रकाश बनवाला ने की। मीटिंग का संचालन दयाराम मोरवाल ने किया। मीटिंग में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मीटिंग में हाल ही में मनाई...
रेवाड़ी के कुतुबपुर स्थित धानक धर्मशाला में आयोजित बैठक में भाग लेते समाज के लोग। -हप्र
Advertisement

धानक समाज की कार्यकारिणी की मीटिंग कुतुबपुर स्थित धानक धर्मशाला में हुई। अध्यक्षता प्रधान वेदप्रकाश बनवाला ने की। मीटिंग का संचालन दयाराम मोरवाल ने किया। मीटिंग में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मीटिंग में हाल ही में मनाई गई चौधरी डूंगरमल धानक की राज्यस्तरीय जयंती की समीक्षा की गई।  मीटिंग में निर्णय लिया गया कि धानक समाज की अगली बैठक 26 अक्तूबर को डहीना की धानक धर्मशाला में होगी, जिसमें समाज के उत्थान के लिए भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। इसी दिन धानक समाज की डहीना ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष सोलंकी, भूप सिंह खरेरा, विजय सिंह इंदौरा, दलीप डाबला, ओमप्रकाश डाबला, देशराज डाबला, धर्मपाल पूर्व सरपंच, रिटायर्ड प्रिंसिपल महेंद्र सिंह, रविप्रकाश इंदौरा, विजय डाबला, गजराज निनानिया, रामौतार पचेरवाल, प्रकाशचंद खनगवाल, हेडमास्टर सुमेर सिंह, राम अवतार इंदौरा, नरेंद्र सोलंकी, राकेश सोलंकी, प्रवीण कुमार, संदीप सोलंकी, हरिराम पूर्व सरपंच बनीपुर मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments