दिल्ली धमाके के बाद दादरी हाई अलर्ट पर, बसों व स्टेशनों पर सघन जांच
दिल्ली में धमाके के बाद चरखी दादरी जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में हैं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीमें लगातार जांच...
Advertisement
दिल्ली में धमाके के बाद चरखी दादरी जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में हैं। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीमें लगातार जांच कर रही हैं। हर आने-जाने वाले यात्री, बस और ट्रेन की तलाशी ली जा रही है। यात्रियों के सामान को स्कैनर से गुजारकर चेक किया गया, जबकि पार्किंग और बसों में भी सघन निरीक्षण हुआ।
बस स्टैंड पर बम व डॉग स्क्वायड की टीम ने हर बस को रोककर ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की तथा निर्देश दिए कि कोई संदिग्ध व्यक्ति सवार न हो। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस की कई टीमें रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले हिस्सों में भी जांच कर रही हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।
Advertisement
Advertisement
