Dadri News-बारिश-ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों की फसल को नुकसान
बाढड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौजूदा समय में सरसों और गेहूं की फसल तैयार हो लगभग पक गई है। किसान जयभगवान, संजय कुमार व राम सिंह इत्यादि ने बताया कि रात को तेज बारिश के साथ ओले पड़ने के कारण उनकी गेहूं व सरसों की फसलें नष्ट हो गई हैं। सब्जियों में भी काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार को तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की घोषणा की जानी चाहिए।
शनिवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक सोमबीर सिंह ने बाढड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से बातचीत की।
कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में करेंगी आकलन
कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते गेहूं, सरसों व सब्जियों की खेती में नुकसान हुआ है। कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का आकलन करेंगे।
विभाग की टीमों द्वारा रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी। ओलावृष्टि के कारण 25 फीसदी से ज्यादा फसलों में नुकसान की आशंका है। वहीं जिन क्षेत्रों में सिर्फ बारिश हुई है वहां रबी फसलों में काफी फायदा भी मिलेगा।