चरखी दादरी, 6 मार्च (हप्र)डीसी संग अधिकारियों के गांव खोरड़ा में लगाये रात्रि ठहराव कार्यक्रम में लोगों ने चकबंदी में गलत तरीके से रिकार्ड दर्ज करने की शिकायत की। साथ ही पटवारी पर रुपये लेकर जमीन के टुकड़ों में बांटने के आरोप भी लगाये। डीसी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के दौरान सीओ चकबंदी मामले की जांच कर रिपोर्ट देंगे और अगर पटवारी पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उनके खिलाफ कानून और विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।गांव खोरड़ा में रात को डीसी मुनीश शर्मा व एसपी अर्श वर्मा ने जिलाभर के अधिकािरयों के साथ दरबार लगाया। रात्रि ठहराव में चकबंदी से संबंधित 51 और प्रशासन से संबंधित 12 शिकायतें मिली।कार्यक्रम में पुलिस को लेकर भी दो शिकायतें आई। डीसी ने निर्देश दिये कि जिला के सभी ग्राम सचिव हर महीने संबंधित गांव की रिपोर्ट देंगे, जिसमें उन्हें बताना होगा कि गांव से सभी पात्र नागरिकों की पेंशन बनाई जा चुकी हैं। उन्हें बीडीपीओ और संबंधित एसडीएम के माध्यम से यह रिपोर्ट सौंपनी होगी। इससे संबंधित नागरिकों की पेंशन बनने में आने वाली परेशानी को दूर करने में मदद मिलेगी।वहीं, एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि जब भी कोई नागरिक किसी थाने में अपनी शिकायत लेकर जाए तो वहां से गुलाबी रसीद जरूर मांगे।