चरखी दादरी, 8 मार्च (हप्र)जिले के कई गांवों में बीते सप्ताह हुई ओलावृष्टि से कई गांवों में फसलों को हुई नुकसान के बाद जहां स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई तो गांव हंसावास कलां में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान किसानों ने जहां अधिकारियों पर आंकलन रिपोर्ट में हेराफेरी करने के आरोप लगाये वहीं समाधान नहीं होने पर रोड जाम की भी चेतावनी दी।इस दौरान बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास किसानों के धरने पर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर समाधान का अाश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना स्थगित करते हुए सरकार से उचित मुआवजा की मांग उठाई है।बता दें कि बीते 28 फरवरी को गांव हंसावास कलां, लाड, किष्कंधा आदि कई गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा बारिश के साथ अंधड़ आने से भी फसलें जमीन पर बिछ गई उससे भी फसलों का नुकसान हुआ है। उसके बाद से किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों ने गांव हंसावास कलां में किसानों ने पूर्व सरपंच दिनेश कुमार की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करते हुए रोष प्रदर्शन किया। किसानों ने मांग उठाई कि पोर्टल की बजाय स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए।किसानों के साथ प्रभावित फसलों का किया निरीक्षणबाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों के साथ प्रभावित फसलों का निरीक्षण भी किया। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर किसानों का धरना स्थगित करवाया। विधासक ने किसानों से बातचीत में कहा कि वे हमेशा से किसानों के साथ रहे हैं और किसानों के हकों के लिए सरकार के समक्ष अड़ जाएंगे। यदि फिर भी कहीं दिक्कत आई तो वे स्वयं किसानों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे।इस अवसर पर जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, डा. अजय भांडवा, शमशेर सरपंच पचगांव, राजबीर नंबरदार, नरपल सिंह, लीलाराम, नागिन चंद, रामकिशन फौजी, संतराज, गजे सिंह, बंसी मास्टर व सतबीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।