ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जिला बार के चुनाव में मतदान कर कार से लौट रहे दादरी के वकील की हादसे में मौत

देर रात गांव डालावास के पास कार को ट्राला ने मारी टक्कर
चरखी दादरी के गांव डालावास के पास हादसे में क्षतिग्रस्त कार।-हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 1 मार्च (हप्र)

दादरी-लोहारू रोड पर नेशनल हाईवे-334बी पर गांव डालावास के समीप ट्राला ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार वकील गांव हंसावास कलां निवासी 30 वर्षीय संदीप श्योराण की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ट्राला ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

मृतक संदीप श्योराण का फाइल फोटो। -हप्र

बता दें कि गांव हंसावास कलां निवासी संदीप करीब 8 साल से चरखी दादरी कोर्ट में वकालत करता था। वह बीती रात जिला बार के चुनाव का वोट डालकर अपनी कार से घर लौट रहा था उसी दौरान गांव डालावास के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में वकील संदीप की मौत हो गई।

बार चुनाव के कारण हुई देरी

बताया जा रहा है कि संदीप घर से कार लेकर आता था और बाढ़ड़ा बस स्टैंड पर गाड़ी को खड़ा कर बस से दादरी आता-जाता था। शुक्रवार को बार चुनाव के चलते वह कार लेकर दादरी आया था और चुनाव परिणाम देर शाम घोषित होने के चलते वह लेट हो गया। उसी दौरान वह घर जाते समय हादसे का शिकार हो गया। जांच अधिकारी एएसआई सोमबीर ने बताया कि मृतक संदीप के पिता सुरेंद्र की सहमति पर संदीप के साथी सुनिल के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement