ड्रग मुक्त हरियाणा का संदेश देने आज झज्जर पहुंचेगी साइक्लोथॉन
ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत प्रदेशभर में चल रही साइक्लोथॉन शुक्रवार को झज्जर जिले में प्रवेश करेगी। नशा मुक्ति का संदेश लेकर आ रही इस यात्रा के स्वागत को लेकर पूरे जिले में उत्साह और जोश का माहौल है। प्रशासन द्वारा इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। यात्रा गुरुग्राम की ओर से जिले के बाढ़सा गांव में प्रवेश करेगी, जहां एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। बाढ़सा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे और फिर हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे। इस आयोजन में जिले के हजारों साइकलिस्ट भाग लेंगे और नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
यात्रा का अगला पड़ाव बादली होगा, जहां राजकीय महाविद्यालय परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। यहां भाजपा नेता दिनेश कौशिक साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे और युवाओं को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश देंगे। तीसरा ठहराव गुढ़ा आईटीआई में होगा, जहां जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों का अभिनंदन करेंगे। इसके बाद यात्रा चमनपुरा गांव से होती हुई डीघल पहुंचेगी, जहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय कबलाना स्वागत करेंगे। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन पूरे राज्य में युवाओं को जोड़ते हुए एक सामाजिक परिवर्तन की अलख जगा रही है।