साइक्लिस्ट रुचिका ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ के नारे को किया सार्थक : नायब सैनी
गुरुग्राम की होनहार साइक्लिस्ट रुचिका सिंह ने अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 कांस्य पदक जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। बुधवार को गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रूचिका को इस उपलब्धि पर बधाई दी। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविन्द सैनी और सॉफ्टबॉल के जिला महासचिव विनोद वर्मा व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि साइक्लिस्ट रुचिका ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ के नारे को सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि रुचिका ने अपने समर्पण, मेहनत और आत्मविश्वास से यह सिद्ध कर दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और निष्ठा के साथ प्रयास किया जाएं तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। बता दें कि गुरुग्राम जिले की होनहार साइक्लिस्ट रुचिका सिंह ने 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 5 मेडल जीते। उन्होंने सर्किट रेस (50 किलोमीटर), टाइम ट्रायल (22 किलोमीटर), स्प्रिंट (400 गुणा 3 मीटर), हिल क्लाइंब (4 किलोमीटर) और रोड रेस (50 किलोमीटर) जैसी स्पर्धाओं में कांस्य पदक हासिल किए।