फरीदाबाद, 20 मई (हप्र)
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बन ठगी करने के एक मामले में दो आरोपी सफवान खान व साबिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 3 अक्तूबर, 2024 को उसके पास व्हाट्सएप पर कॉल आया और सामने से न्यूड महिला कॉल पर आई। इसके बाद बाद 5 अक्तूबर को फर्जी सीबीआई अधिकारी बन ठगों का कॉल आया कि जिस लड़की से उसकी बात व्हाट्सएप पर हुई थी उसने आत्महत्या का प्रयास किया है और शिकायतकर्ता का नाम शिकायत में लिखा है। ठगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि लड़की मामले को निपटाने की एवज में 30 लाख रुपये मांग रही है। इस पर शिकायतकर्ता ने इज्जत के डर से ठगों के पास अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 22.42 लाख रूपये भेजे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर सेंट्रल की टीम ने आरोपी सफवान खान व साबिर निवासी फिरोजपुर झिरका नूंह को गिरफ्तार किया। आरोपी साबिर से पुछताछ में सामने आया कि वह गिरोह का मास्टरमाइंड है जो बैंक खाते भी मैनेज करता था। आरोपी सफवान खान एटीएम से पैसे निकालने का काम करता था। दोनों आरोपी सगे भाई हैं।