साइबर टीम ने आरोपियों को जीरकपुर से किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 21 मई (हप्र)
साइबर थाना एनआईटी में सेक्टर-21सी निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। उन्होंने अपने आप को मुंबई क्राईम ब्रांच से बताया और कहा कि आपके आधार कार्ड का प्रयोग करके आपके नाम से केनरा बैंक में अकांउट खुलवाकर उस अकांउट में जेट एयरवेज के मालिक के साथ धोखाधड़ी का पैसा डलवाया है। इस धोखाधड़ी में आपका नाम केस में आया हुआ है और यदि तुम इस केस में से अपना नाम कटवाकर, केस का निपटारा करना चाहते हो तो हमारे बताये अनुसार बैंक खाते में पैसा डाल दें। जिसके बाद ठगों ने उसे गिरफ्तारी का डर दिखा कर 77,00,000 रूपये ऐंठ लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना एनआईटी ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी केशव निवासी अग्रवाल कालोनी कैथल, सुरेन्द्र निवासी गांव धौला जींद व प्रवेश निवासी अशोक कालोनी कैथल को जीरकपुर (पंजाब) से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी केशव खाताधारक है जिसने अपना खाता कमीशन के लालच में आकर आगे प्रवेश व सुरेंद्र को दे दिया था, जिन्होंने मिलकर यह खाता आगे किसी को दे दिया था। केशव राइस ट्रेडिंग का काम करता है। वहीं प्रवेश 12वीं पास है तथा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। सुरेन्द्र, प्रवेश के पास ही ड्राइवरी का काम करता है तथा केशव व प्रवेश पड़ोसी हैं। खाते में ठगी के कुल 45 लाख रुपये आए थे। आरोपियों को आगामी पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।