मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कंपनी का रिकॉर्ड क्लियर कराने के नाम पर 45 हजार रुपये की साइबर ठगी, एक गिरफ्तार

आरोपी तीन दिन के रिमांड पर

रेवाड़ी, 13 जुलाई (हप्र)

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने गांव मसानी निवासी युवती से कंपनी का रिकॉर्ड क्लियर कराने के नाम पर 45 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुजरात के जिला सूरत के जलाराम नगर निवासी राहुल पटेल के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि गत वर्ष जून में गांव मसानी निवासी युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास एक जून 2024 को एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम एडवोकेट विजय सिंह बताया था। उसने बताया कि फोर सॉल्यूशन नामक कंपनी में ऑनलाइन काम नहीं करने के कारण उसे 6500 रुपये जमा कराने होंगे।

इसके बाद कंपनी में उसका रिकॉर्ड क्लियर हो जाएगा। उसकी बातों में आकर उसने 6500 रुपये उसके बताए गए राहुल पटेल नामक एक बैंक खाते में जमा करा दिए। इसके बाद उसे झांसे में देकर दो बार में 32500 और 6000 रुपये जमा करा लिए गए। बाद में उसे साइबर ठगी का पता चला। इस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी गुजरात के जिला सूरत के जलाराम नगर निवासी राहुल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि साइबर ठगी में राहुल पटेल का बैंक खाता प्रयोग किया गया था। राहुल पटेल के खाते में 45 हजार रुपये की राशी गई थी। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news