3.54 लाख की साइबर ठगी, एक गिरफ्तार
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 3.54 लाख रुपपे की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला लखनऊ की नई...
Advertisement
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 3.54 लाख रुपपे की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला लखनऊ की नई बस्ती नबी उल्लाह रोड निवासी तौसीब अहमद के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की गत 21 जुलाई को जयमाला भवन नजदीक जैन मन्दिर नसियाजी रोड रेवाड़ी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपने पति की टेलीग्राम आईडी से एक महिला की आईडी पर बातचीत शुरू की थी। उसे टास्क खेलकर पैसा कमाने के बारे में बताया गया था। कमाई के चक्कर में उसने अपने पति की आईडी व अन्य जानकारी देते हुए टास्क खेलना शुरू कर दिया।
Advertisement
Advertisement
×