ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

साइबर ठगी पार्ट-टाइम जॉब और ज्यादा मुनाफे का दिया लालच, 3 दबोचे

झज्जर, 29 मई (हप्र) कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच और पार्ट टाइम जॉब का आॅफर देकर साइबर ठगी करने के मामले में झज्जर पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान अमित, रमन और लवप्रीत...
Advertisement

झज्जर, 29 मई (हप्र)

कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच और पार्ट टाइम जॉब का आॅफर देकर साइबर ठगी करने के मामले में झज्जर पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान अमित, रमन और लवप्रीत निवासी राजस्थान के तौर पर की गई है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपी अमित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया, जबकि अन्य दो आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Advertisement

पुलिस के अनुसार बहादुरगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया था कि इसी साल की बीस जनवरी को उसे पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया था। इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया और कम समय में ज्यादा प्रॉफिट देने का लालच देकर उसके साथ लाखों रुपए की साइबर ठगी की गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी अमित को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया व अन्य दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement