ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नौकरी के नाम पर साइबर ठगी, सात आरोपियों का गिरोह काबू

गुर्गों से 8 मोबाइल बरामद, 15 से ज्यादा लोगों से 40 लाख ठगे
झज्जर में नौकरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 19 फरवरी (हप्र)

नौकरी और फर्जी टिकट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए झज्जर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले बहादुरगढ़ निवासी एक युवक ने नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायत पुलिस को दी थी। युवक ने पुलिस को बताया कि 10 फरवरी को उसे अपने मोबाइल पर फेसबुक से नौकरी के लिए एक साइट से मोबाइल नंबर मिला। इसके बाद युवक से साइबर फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने संपर्क किया और उसे शिप ज्वाइन करने को कहा।

Advertisement

ठगी करने वालों ने कंपनी में शिप ज्वाइन करने, फ्लाइट टिकट चार्ज बताकर अलग-अलग तरीकों से ढाई लाख के करीब पैसे डलवाए। पैसा ट्रांसफर होते ही व्हाट्सएप के माध्यम से दो फ्लाइट टिकट भेजी। 15 फरवरी 2025 को जब वह टिकट लेकर अपने दोस्त के साथ दिल्ली से इस्तांबुल जाने के लिए एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचा तो पाया कि भेजी गई फ्लाइट टिकट फर्जी हैं । तब युवक ने पुलिस को शिकायत दी। झज्जर पुलिस की साइबर सेल ने मात्र तीन दिनों के भीतर इस मामले का पटाक्षेप कर डाला और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में दिल्ली, राजस्थान और बिहार के युवक शामिल है।

इनकी पहचान हेमंत निवासी दिल्ली, नितेश निवासी समसपुर जिला झुंझनू राजस्थान, रोहित निवासी सुलाना झुंझनू राजस्थान, राहुल निवासी सातडा जिला चुरू राजस्थान, प्रिंस निवासी पथरी घाट जिला पश्चिम चंपारन बिहार, जिसानवसी निवासी पकौली नारायण बिहार हाल दिल्ली और समीर सिद्की निवासी मोहसिहाता बिहार हॉल दिल्ली के रूप में हुई है। इनमें से दो आरोपियों जिसानवसी और समीर सिद्की को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जबकि बाकी सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अलग-अलग तरीकों से लोगों को फंसा रहे ठग

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपी 15 से 20 व्यक्तियों के साथ साइबर फ्रॉड करके 30 से 40 लख रुपए की साइबर ठगी कर चुके हैं। सीपीबी सतीश बालन ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार जिलेभर में लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर रही है लेकिन साइबर ठग युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर या फिर अलग-अलग तरीकों से लोगों को भ्रमित करके उन्हें साइबर शिकार बना रहे हैं। ऐसे ठगों से जिला वासियों को सावधान रहना है और अगर कोई भी साइबर ठगी का शिकार होता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें l

Advertisement