पुलिसकर्मी के खाते से निकले साइबर ठगों ने 98 हजार उड़ाए
रेवाड़ी, 6 मार्च (हप्र)गूगल से कस्टमर केयर नंबर लेकर फोन करना एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। साइबर ठग उसके खाते से 98 हजार रुपये निकाल ले गए। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त गांव रणसी माजरी के ओम प्रकाश ने...
Advertisement
रेवाड़ी, 6 मार्च (हप्र)गूगल से कस्टमर केयर नंबर लेकर फोन करना एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। साइबर ठग उसके खाते से 98 हजार रुपये निकाल ले गए। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त गांव रणसी माजरी के ओम प्रकाश ने कहा कि वह रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस वॉलेट का प्रयोग करता है। उसने ट्रेन बुकिंग के लिए वॉलेट में 300 रुपये का रिचार्ज कराया था लेकिन खाते से कटने के बावजूद वॉलेट में रुपये नहीं आये।
उसने इसकी शिकायत के लिए गूगल से तलाश कर कस्टमर केयर पर फोन किया। वहां मौजूद व्यक्ति ने उसके पास एक लिंक भेजकर इस एड टू बैंक कर देने के लिए कहा। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 98 हजार रुपये कट गए। तब उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। साबइर थाना प्रभारी कुलदीप ने कहा कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement