मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Cyber Crackdown देशभर में 96 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश, गुरुग्राम पुलिस ने 19 ठगों को गिरफ्तार किया

10,355 शिकायतों से जुड़ा बड़ा नेटवर्क उजागर, गुरुग्राम से वाराणसी तक फैला ठगी नेटवर्क
Advertisement

Cyber Crackdown देश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने देशभर में 96 करोड़ 72 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि इन 19 आरोपियों से जुड़ी 10,355 शिकायतें और 328 एफआईआर देश के विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर, अभिषेक कुमार, अरविंद शर्मा, निशांत बंसल, अनंत चौबे (वाराणसी), जानवी (बादशाहपुर), मोहम्मद आविद (भरतपुर), पीयूष, अभिषेक, चेतन, देव सिंह, अल्ताफ अंसारी, नितिन कुमार, अरुण, मोनी, जूही, किरण, सिमरन और हिमांशु आविद (गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है। इनमें कुछ आरोपी हरियाणा के हैं, जबकि कई उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखते हैं।

Advertisement

फेक प्रोफाइल, सेक्सटॉर्शन और ‘फेडेक्स फ्रॉड’ के जरिए ठगी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाते थे।

वे कभी निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देते, कभी ‘सेक्सटॉर्शन’ के नाम पर ब्लैकमेल करते और कभी ‘फेडेक्स फ्रॉड’ के तहत खुद को कस्टम अधिकारी या पुलिस अधिकारी बताकर डराते थे। इन वारदातों में आम नागरिकों से लेकर कारोबारी और एनआरआई तक ठगी का शिकार बने।

I4C रिपोर्ट ने खोली पोल

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, 2 डेबिट कार्ड और 5 हजार रुपये नकद बरामद किए।

इन मोबाइल फोनों का डेटा इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) को भेजा गया। I4C की रिपोर्ट में साफ हुआ कि इन्हीं उपकरणों से पूरे भारत में ठगी की हजारों घटनाएं संचालित की गईं। इन फोन नंबरों से लगभग हर राज्य से शिकायतें दर्ज हुई हैं।

हरियाणा में 16 केस, जिनमें से 7 केवल गुरुग्राम में

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में 16 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 2 केस साइबर अपराध थाना पूर्व और 5 केस साइबर अपराध थाना दक्षिण, गुरुग्राम में दर्ज हैं। एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क है, जो कई राज्यों में सक्रिय था। उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तारी के बाद प्राप्त डेटा से स्पष्ट है कि आरोपी संगठित गिरोह के रूप में कार्य कर रहे थे। इनके नेटवर्क से जुड़े और लोगों की तलाश जारी है।’

एसीपी प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में चला ऑपरेशन

यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में की गई। गुरुग्राम के साइबर अपराध थाना पूर्व और दक्षिण की टीमों ने मिलकर इस गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की। टीमों में शामिल पुलिस अधिकारियों में एएसआई कमलजीत, नरेंद्र, मुख्य सिपाही सुरेंद्र, विकाश, तारीफ और निरीक्षक कवर सिंह प्रमुख रहे।

 

 

Advertisement
Tags :
Cyber ​​CrimeGurugram Policeharyana newsI4C ReportOnline Fraudगुरुग्राम पुलिससाइबर अपराधसाइबर ठगी
Show comments