पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संस्कृति और विरासत को वैश्विक मंच पर मिल रही पहचान : सरोज राठी
चेयरपर्सन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गए कुरुक्षेत्र
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस और अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। इससे पहले चेयरपर्सन सरोज राठी ने कार्यकर्ताओं के काफिले को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति, अध्यात्म और विरासत को वैश्विक मंच पर वह पहचान मिल रही है जिसकी वह सदियों से हकदार थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुरुक्षेत्र आगमन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, गीता के संदेश और गुरु तेग बहादुर के बलिदान को विश्व स्तर पर सम्मान देने का क्षण है। हमें गर्व है कि हम इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार उन महापुरुषों, संतों और शहीदों की स्मृतियों को सम्मान देने का काम कर रही है, जिनके आदर्शों ने भारत को मजबूत बनाया। गीता महोत्सव जैसे आयोजन दुनिया को यह संदेश देते हैं कि भारत की आध्यात्मिक धरोहर आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा वरिष्ठ नेता कर्मवीर राठी, मनोनीत पार्षद राजबाला, पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे, भरत सिंह छिल्लर, पवन खत्री, मनमोहित गुप्ता, संदीप दलाल, अश्विनी, पंकज, सावन, ममता, सुदेश, कमला, कमलेश, बबीता, अन्नू, संतोष, मंजू, जगबीर, विजय दलाल, मनोज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

