मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

कविता लेखन में सिमरन, फॉक म्यूजिकल इंस्ट्रमेंटस में लावण्या फाउंडेशन प्रथम
रेवाड़ी में बुधवार को आईजीयू में जिला स्तरीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

इंदिरा गांधी विश्विद्यालय (आईजीयू) मीरपुर के कल्पना चावला सभागार आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम के समापन मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से क्षेत्रीय सेवा प्रमुख कृष्ण कुमार, कुलपति प्रो. असीम मिगलानी, एडीसी राहुल मोदी, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह मुख्यातिथि के रूप में मौजूद हुए।

महोत्सव में जिलेभर के प्रतिभागियों ने हरियाणवी गीतों पर समूह नृत्य, समूह गायन, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, साइंस मेला व म्यूजिक़ इंस्ट्रमेंट्स आदि प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया।

Advertisement

विकसित युवा-विकसित भारत के तहत आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आरएसएस से क्षेत्रीय सेवा प्रमुख कृष्ण कुमार ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। जब हमारा युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त होकर विकसित भारत बनेगा। महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में एडीसी राहुल मोदी व यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह ने विजेताओं को सर्टिफिकेट्स व चेक देकर सम्मानित किया। मंच संचालन सुधीर ने किया और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य जयदीप कादयान ने धन्यवाद किया।

इस प्रकार रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम: कविता लेखन में सिमरन प्रथम, प्रिया द्वितीय और ज्योति तृतीय रही। साइंस मेला (एकल) में विश्वजीत प्रथम, दीपांशु द्वितीय और सुमित तृतीय, साइंस मेला (समूह) में आदित्य की टीम प्रथम, नवीन की द्वितीय और योगिता की टीम तृतीय, कहानी लेखन में रितिका प्रथम, तमन्ना द्वितीय और ज्योति तृतीय, फॉक म्यूजिकल इंस्ट्रमेंटस (समूह) में लावण्या फाउंडेशन प्रथम, आईजीयू मीरपुर द्वितीय और राजकीय आईटीआई टांकरी तृतीय रहे।

Advertisement
Show comments