Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आशियाना वृद्धाश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में प्रभु चरणों में समर्पण कार्यक्रम ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’ का आयोजन शहर के आशियाना वृद्धाश्रम पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर, पंजाबी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के आशियाना वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को स्वागत करते युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर। -हप्र
Advertisement
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में प्रभु चरणों में समर्पण कार्यक्रम ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’ का आयोजन शहर के आशियाना वृद्धाश्रम पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर, पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा व बाबा फरीद सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश राजपाल ने कहा कि भक्त का समर्पण भगवान को दर्शन देने के लिए विवश कर देता है। नरसी की भगवान में अविरल भक्ति थी। उनकी बेटी की शादी का दिन आ गया लेकिन वो सुध-बुध भूलकर प्रभु की भक्ति में लीन हो गया। कहते हैं कि स्वयं भगवान सांवरिया सेठ का रूप धारण कर बारातियों का स्वागत करने पहुंचे बल्कि पूरी शान से उनका बात भरा, जिसको आज भी बड़ी श्रद्धा व भक्ति से स्मरण कर भक्तजन भाव विभोर हो जाते हैं।

मुख्यातिथि प्रेमनाथ गेरा ने ‘दीन दयाल भरोसे तेरे’ भजन का मधुर स्वर में गान किया। भक्तिमती सोनिया ने ‘तेरेया चरणा विच मेरी अरदास दाता’ भजन का मीठी-मीठी तालियों के साथ आनंद लिया। प्रमुख शिक्षाविद प्रो. सीएल सोनी व हमारा परिवार के प्रधान अरुण गुप्ता ने बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के उपयोगी टिप्स दिए। संस्था को राधा-कृष्ण, भगवान गणपति, शिव दरबार व प्रभु श्रीराम के चित्र भेंट किए गए।

Advertisement

कार्यक्रम में समाजसेवी शशि जुनेजा, आदर्श अरोड़ा, श्रीराम युवा शाखा के प्रधान जतिन सैनी, ललित दुआ, सोनिया कपूर, सरला सपड़ा, नीलम, सुदर्शन मेहंदीरत्ता, प्रेम अरोड़ा, मनभावती, महेश, नंदलाल गुप्ता, हेमराज अरोड़ा, राजू सपड़ा, सतपाल मेहंदीरत्ता आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×