Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि के बाद हकृवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने पेश किया कार्यक्रम, फोन पर मंत्री से खुद ली अनुमति
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
कुमार मुकेश/हप्रहिसार, 27 अप्रैल

पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद निकाली जा रही कैंडल मार्च यात्रा के बीच शनिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में पंजाबी सिंगर गुरदास मान का दिल दा मामला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गुरदास मान ने हमले में मारे गए लोगों व शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखवाया। शनिवार को ही सिंगर श्रेया घोसाल का गुजरात में कंसर्ट था, जिसको उन्होंने देश में चल रहे गम के माहौल के चलते स्थगित कर दिया था, लेकिन गुरदास मान ने स्थगित नहीं किया।

Advertisement

इस कार्यक्रम में खास बात यह रही कि आयोजकों ने तो कार्यक्रम को रद्द करना मुनासिब नहीं समझा बल्कि हरियाणा सरकार के काफी अधिकारी इसमें शामिल हुए और लुत्फ भी उठाया। भिवानी जिले में तैनात ओलंपियन बॉक्सर डीएसपी जयभगवान पारंपरिक परिधान पहनकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने हरियाणवी धोती-कुर्ता और सफेद पगड़ी पहनी थी। यही नहीं, उन्होंने शो की सबसे महंगी 8 हजार वाली टिकट खरीदी थी। जिसके बाद वह सबसे आगे की कतार में शो देखने के लिए बैठे थे।

जब गुरदास मान ने कार्यक्रम के आखिर में मैं हरियाणे का जाट प्यार की हामी भर लूंगा, अरे तीन पांच मत करियो गोड्या नीचे धर लूंगा, आज्या तैंने हरियाणा का जाट दिखाऊं मैं... गीत गाया तो डीएसपी जयभगवान स्टेज के पास आकर नाचने लगे। इस पर मौके पर तैनात आयोजकों के बाउंसर ने उनकी बांह पकड़कर बिठाया। इस दौरान उनकी बाउंसर से बहस भी हुई और उन्होंने बाउंसर से कहा कि वह हरियाणा सरकार में डीएसपी है, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। कार्यक्रम में अपने सामने डीएसपी की बेइज्जती देख वहां तैनात पुलिसकर्मी नाराज हो गए। उन्होंने बाउंसरों को फटकारा और डीएसपी से सही व्यवहार करने को कहा। इस कार्यक्रम में डीएसपी के अलावा भी कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे, जिनमें बरवाला के एसडीएम वेदप्रकाश बैनीवाल, रेडक्रॉस के सचिव रविंद्र लोहान और हांसी एसडीएम राजेश खोथ भी शामिल थे।

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया था शर्मनाक

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने शो के आयोजन को शर्मनाक बताया था और एचएयू के वीसी प्रो. बीआर कम्बोज को निलंबित करने की भी मांग की थी। मामला बढ़ने पर हिसार डीसी और एसपी ने गुरदास मान के शो की इजाजत देने से मना कर दिया था। आयोजकों ने बताया कि डीसी से परमिशन नहीं मिलने के कारण शो 2 घंटे तक रोकना पड़ा। इसके बाद खुद गुरदास मान ने प्रदेश सरकार के आला मंत्री से फोन पर बात की तो परमिशन मिलने के बाद गुरदास मान का शो हुआ, जो देर रात 11 बजे तक चला।

Advertisement
×