चौ. बंसीलाल विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गीतों पर थिरके कलाकार
सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से होता है विद्यार्थियों का विकास : प्रो. दीप्ति धर्माणी
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में चौ. बंसीलाल विवि में हरियाणा धमाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव प्रो. भावना शर्मा की विशेष उपस्थिति में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकार पदमश्री डॉ. महावीर गुड्डू एवं उनकी टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा हरि की धरा है, जिस पर भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया। उन्होंने बताया कि संगीत हमें शिक्षा के पंच सिद्धांतों को सार्थक करने में सहायक है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों एवं साहभागी कलाकारों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
चौ. बंसीलाल विवि में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव हरयाणवी धमाल में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सुप्रसिद्ध लोक कलाकार पदमश्री डॉ. महावीर गुड्डू ने देशभक्ति, हरियाणवी लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जिनपर कलाकारों ने जमकर सांस्कृतिक रंग बिखेरकर समां बांधा।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो भावना शर्मा, प्रो. ललिता गुप्ता, डीन ऑफ कॉलेज प्रो. एसके कौशिक, डॉ. हुकमचंद, डॉ. एबी शर्मा, पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा, सुपरवाइजर रविंद्र शर्मा, बीएम बेचैन सहित अनेक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एनईपी के नाम पर विद्यार्थियों को गुमराह कर रहा सीबीएलयू : कमल प्रधान

