एश्लोन में वैश्विक शोध और नवाचारों पर मंथन
बल्लभगढ़ (निस) :
एश्लोन प्रौद्योगिकी संस्थान, फरीदाबाद में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी ‘अभियंत्रण, विज्ञान व प्रबंधन में उभरती प्रवृत्तियां’ का सफल आयोजन हुआ। भौतिक व आभासी माध्यम से संपन्न सम्मेलन में भारत सहित ग्रीस, इटली, इंग्लैंड आदि देशों से वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने भाग लिया। संगोष्ठी में कुल 504 शोध पत्र प्राप्त हुए। मुख्य अतिथि डॉ. प्रेरणा गौड़ (निदेशक, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) ने तकनीकी नवाचार व कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर भौतिक तंत्र, यंत्रमानव आदि विषयों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ. रिहान व डीएम किरण ने ऊर्जा और सामाजिक नवाचारों पर विचार रखे। पहले दिन 12 व दूसरे दिन 10 तकनीकी सत्रों में पर्यावरण, स्वास्थ्य, नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर विमर्श हुआ। समापन सत्र में प्रो. संजय अग्रवाल (इग्नू) ने नवाचार और स्वयं पोर्टल की उपयोगिता पर जोर दिया। संस्थान अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, निदेशक डॉ. सुदर्शन गोस्वामी व डॉ. अनुराग द्विवेदी ने आयोजन को टीम वर्क का परिणाम बताया।