मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्रशर एसोसिएशन ने जेवली में लगाया नेत्र जांच शिविर

हरियाणा क्रशर एसोसिएशन ने गांव जेवली में नेत्र जांच शिविर लगाया। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सोमबीर घसोला ने नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा गांव-गांव में कैंप लगाकर मरीजों को ऑपरेशन...
चरखी दादरी के गांव जेवली में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते सोमबीर घसोला।  -हप्र
Advertisement
हरियाणा क्रशर एसोसिएशन ने गांव जेवली में नेत्र जांच शिविर लगाया। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सोमबीर घसोला ने नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा गांव-गांव में कैंप लगाकर मरीजों को ऑपरेशन करवाया जाएगा। क्रशर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सोमबीर घसोला ने कहा कि अधिकतर मरीज पहले से मोतियाबिंद की समस्या से जूझ रहे थे, लेकिन जानकारी साधन या आर्थिक स्थिति के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रहे थे। इन मरीजों का ऑपरेशन इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल गुरुग्राम में एसोसिएशन द्वारा करवाया जाएगा। मौके पर जगत सिंह बाढ़डा, कृष्ण जेवली, सरपंच सोमेश जेवली, अनेश जगरामबास, विजेंद्र नंबरदार, प्रेम जांगड़ा व संदीप घसोला मौजूद रहे।

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news