सीआरपीएफ जवान का सम्मान से संस्कार
रेवाड़ी (हप्र) : रेवाड़ी के गांव चौकी नंबर-1 निवासी 58 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान महाबीर प्रसाद का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। वे सीआरपीएफ की 88 बटालियन में दिल्ली में तैनात थे। पिछले 10 दिनों से वे एक...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) :
रेवाड़ी के गांव चौकी नंबर-1 निवासी 58 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान महाबीर प्रसाद का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। वे सीआरपीएफ की 88 बटालियन में दिल्ली में तैनात थे। पिछले 10 दिनों से वे एक बीमारी से ग्रस्त थे और अस्पताल में उपचाराधीन थे। दो दिन पूर्व अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने गांव आये थे। बृहस्पतिवार की रात को सोने के बाद सुबह वे नहीं उठे। उनकी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी। उनकी सितम्बर 2026 में रिटायरमेंट थी। उनका छोटा बेटा गौरव भी सीआरपीएफ में कार्यरत है। शुक्रवार को महाबीर प्रसाद का अंतिम संस्कार गांव में हुआ और बड़े बेटे दीपक ने मुखाग्रि दी। अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ कैंप दिल्ली से एक टुकड़ी पहुंची और शस्त्र उलटे कर सलामी दी।
Advertisement
Advertisement