सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सतीश राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित
मंडी अटेली, 16 अप्रैल (निस)
गांव चंदपुरा निवासी सीआरपीएफ में कार्यरत इंस्पेक्टर सतीश कुमार को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में वह मुख्यालय दिल्ली में कार्यरत है और डीएसपी के पद पर पदोन्नति देय है।
मध्यप्रदेश में नीमच स्थित सेंटर में यह अवाॅर्ड सीआरपीएफ की 86 वी परेड के दौरान बल के महानिदेशक गजेंद्र प्रताप सिंह, विशेष महानिदेशक वितुल कुमार व अमित कुमार के कर कमलों द्वारा 15 अप्रैल को इंस्पेक्टर के परिवार की मौजूदगी में प्रदान किया है। बुधवार को अटेली स्थित स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के कार्यालय पर स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। पीए विकास यादव ने कहा कि इंस्पेक्टर सतीश सीआरपीएफ में 39 साल से कार्यरत है और सेवाकाल में उत्कृष्ट कार्य रहा है।
समारोह में स्वास्थ्य मंत्री के पीए विकास यादव, नपा चेयरमैन संजय गोयल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सीआरपीएफ से अमीर सिंह, कर्मबीर खिची, सतीश सरपंच, संजय अग्रवाल, समाज सेेवी तेजप्रकाश, कैप्टन महावीर, विजय पाल, संजय कुमार, संदीप अमरजीत, कृष्ण मास्टर, मुकेश कुमार, अशोक सीआईएसएफ, हरदूल मास्टर, मामन दौंगड़ा, सज्जन दौंगड़ा, दिनेश आर्य, प्रदीप सैनी, चेयरमैन जयप्रकाश, विनोद कटक ई, सचिन कलवाड़ी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।