ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

शिवरात्रि पर आस्था का उमड़ा सैलाब, मंदिरों और शिवालयों में बोल बम के जयघोष
भिवानी के जोगीवाला मंदिर में बुधवार को कांवड़ियों के साथ महंत वेदनाथ महाराज। -हप्र
Advertisement

छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी में बुधवार को शिवरात्रि पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। शिवालयों पर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। श्रद्धालु सुबह से ही लंबी कतारों में जलाभिषेक के लिए लगे दिखे तथा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार व देश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना महादेव से की। इस मौके पर गंगोत्री, गोमुख और हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने महंत वेदनाथ महाराज के साथ भगवान शिव का गंगाजल अभिषेक किया। प्राचीन जोगीवाला शिव मंदिर में सुबह 4 बजे ही 4 पहर की पूजा अर्चना व भगवान शिव को रुद्राभिषेक शुरू हो की गई। वहीं हालवास गेट स्थित बाबा जहरगिरि आश्रम के शिवालय में भी शिवरात्रि का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज के सानिध्य में शिव भक्तों ने भगवान शिव का पंचामृत व गंगाजल अभिषेक किया। हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी धाम के महंत चरणदास महाराज ने कहा कि शिव मंदिर में भी शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उधर हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में शिवरात्रि एवं युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट मंदिर के स्वामी विवेकानंद सभागार में 25 से 27 जुलाई तक तीन दिवसीय तीज मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को भजन-गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने शिवरात्रि पर्व पर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर की। वहीं महामंडलेश्वर बालयोगिनी साध्वी करूणागिरी ने लोहड़ बाजार स्थित श्योलाल पूरी मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने उपरांत श्रद्धालुओं को संबोधित किया।

 

Advertisement

Advertisement