पुलिस-बदमाशों में क्राॅस फायरिंग, 8 के खिलाफ केस
हथीन, 20 जून (निस)
जमीन के विवाद में सूचना दिए जाने पर आई पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बहीन थाना पुलिस ने छह नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फायरिंग की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने गए ईआरवी डायल 112 के इंचार्ज इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। गांव बहीन निवासी रामबीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव नांगल जाट के नजदीक होडल-नूंह रोड पर उनकी छह एकड़ जमीन है। इसमें 10 कनाल जमीन बुधराम से खरीदी थी और बाकी जमीन पर डिग्री के तहत वालिद काबिज हैं। बीती
19 जून को गांव नांगल जाट निवासी बुधराम, धर्मवीर, विक्रम, कृष्ण, बल्ली अवैध हथियार लेकर जमीन की जुताई-बुवाई के लिए आए। विरोध करने पर कहा कि खेतों पर आए तो जान से मार दिया जाएगा। सूचना पर डायल 112 और पुलिस के आने के बाद भी खेतों को जोतते रहे। खेत जुताई की वीडियो बनाने पर धमकी देते हुए भाग गए। करीब एक घंटे बाद बलेनो गाड़ी में जयपाल और उसके दो अन्य साथी चेहरे पर कपड़ा बांध कर घर आए।
आते ही कनपटी पर देशी कट्टा तान दिया और गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि जितने भी पैसे हैं सब लेकर आओ। इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो जयपाल और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।
दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान आरोपी गाड़ी को मौके पर छोड़कर खेतों के रास्ते फरार हो गए। झगड़े में शामिल एक आरोपी बुधराम पुलिस में बतौर एसपीओ कार्यरत है। बहीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपी जयपाल के खिलाफ रंगदारी, पुलिस पर फायरिंग करने और मारपीट के चार-पांच केस दर्ज हैं।