ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फर्जी फर्म बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाई, चौथा आरोपी दिल्ली से काबू

फ्रिज बैंक खाते को अनफ्रिज करने के लिए जारी किया था लैटर
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
रेवाड़ी, 16 मई (हप्र)फर्जी फर्म बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये की सीजीएसटी की चपत लगाने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा रेवाड़ी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली रोहिणी निवासी राकेश गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जांचकर्ता ने बताया की सीजीएसटी के सहायक आयुक्त भगवान सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि सीजीएसटी ऑफिस से एक फर्म मैसर्स स्नेहा एक्सपोर्ट पंजीकृत कराई गई थी। फर्म का पता सेक्टर-5 पंजाबी धर्मशाला रेवाड़ी के सामने दर्शाया गया था। जांच में पाया गया था की यह फर्म अस्तित्व में थी ही नहीं। फर्म माल की फर्जी खरीद दर्शाती रही। माल की आपूर्ति भी फर्जी तरीके से दिखाई गई। फर्म ने सीजीएसटी विभाग को फर्जी दस्तावेज पेश करते हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेना शुरू कर दिया। फर्जी तरीके से खरीदे गए माल को एक्सपोर्ट किया गया। यह फर्म आईजीएसटी रिटर्न का लाभ उठाती रही। इससे सरकार को लगभग 4.52 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया।

Advertisement

सीजीएसटी अधिकारी ने बताया कि फर्म के काठमंडी स्थित एसबीआई शाखा में चल रहे खाते को सीजीएसटी कमिश्नर ने पत्र लिखकर सीज करा दिया था। उस समय फर्म के खाते में लगभग 3.29 करोड़ रुपये राशि जीएसटी रिटर्न के रूप में आई हुई थी। फर्म ने फर्जी लेटर द्वारा बैंक खाते को अनफ्रीज कराकर 1.10 करोड़ रुपये निकलवाए थे। जिस पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में जालसाजी का मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा रेवाड़ी ने मामले में मुख्य आरोपी जिला झज्जर के गांव भापरौदा निवासी रोहित, जिला रोहतक के गांव अटायल निवासी रोहित व अमन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस द्वारा पूछताछ आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बैंक खाते को अनफ्रीज कराने का फर्जी लेटर दिल्ली रोहिणी निवासी राकेश गर्ग द्वारा तैयार करके भेजा गया था। जो इस मामले में पुलिस ने राकेश गर्ग को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

 

Advertisement