ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पौधारोपण के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला : अशोक बुवानीवाला

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सेल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने शासन-प्रशासन पर प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के नाम पर हर वर्ष घोटालों को अंजाम देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधारोपण पर करोड़ों की राशि खर्च करने...
अशोक बुवानीवाला
Advertisement
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सेल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने शासन-प्रशासन पर प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के नाम पर हर वर्ष घोटालों को अंजाम देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधारोपण पर करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी हरियाली सिकुड़ती जा रही है। जिसके पीछे वन विभाग की लापरवाही और बड़े घोटालों की साजिश नजर आ रही है। हरियाणा में 2020 से लेकर 2025 तक 970 करोड़ खर्च करके 4.19 करोड़ पौधे लगाए गए, उसके बावजूद प्रदेश में हरियाली का दायरा मात्र 10.72 वर्ग किमी ही बढ़ा।

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में हरियाणा से 6 गुना कम राशि खर्च की गई और वहां हरियाणा से 39 गुना ज्यादा हरियाली बढ़ी। बुवानीवाला ने 2020 के दौरान पलवल में सामने आए घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि 2020 में पलवल में पौधारोपण के लिए 1.5 करोड़ का बजट आवंटित किया गया जिसके तहत 10 लाख पौधे लगाने का दावा था, लेकिन वहां 60 प्रतिशत पौधे सूख गए या कभी लगाए ही नहीं गए जिसकी बाद में मीडिया के माध्यम से रिपोर्ट आई थी कि फर्जी बिलों के माध्यम से इस अभियान में घोटाले को अंजाम दिया गया था।  उन्होंने कहा कि आज जब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गंभीर कदम उठाने की जरूरत है, तब शासन और प्रशासन ने प्रदेश में पौधारोपण जैसी पवित्र और जरूरी मुहिम को भ्रष्टाचार और घोटाले का जरिया बना दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाए तो साल-दर-साल जिलास्तर पर चलाए गए पौधारोपण अभियानों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं, आंकड़ों में हेराफेरी और कागजी पौधारोपण के मामले सामने आ सकते हैं। बुवानीवाला ने मांग की कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और घोटालों के प्रयाय बन चुके हरियाली के दुश्मनों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news