मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हांसी में ड्रेन टूटने से फसलें डूबी

गांव पुट्ठी मंगलखा में मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया। गांव के पास खेतों से गुजरने वाली ड्रेन का किनारा अचानक टूट गया। ड्रेन में पहले से ही पानी का भारी दबाव था। जब सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो वहां...
हांसी के गांव पुट्ठी मंगलखां में मंगलवार को टूटी ड्रेन से निकलता पानी। -निस
Advertisement

गांव पुट्ठी मंगलखा में मंगलवार सुबह हड़कंप मच गया। गांव के पास खेतों से गुजरने वाली ड्रेन का किनारा अचानक टूट गया। ड्रेन में पहले से ही पानी का भारी दबाव था। जब सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। किसान सोनू पंडित ने बताया कि ड्रेन सोमवार की दोपहर से ही फुल चल रही थी। लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार सुबह जब किसान खेतों की ओर गए तो ड्रेन टूट चुकी थी। पानी तेज रफ्तार से खेतों में फैलता जा रहा था। कई एकड़ में खड़ी फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। किसानों के सोलर पंप, पाइप और अन्य कीमती उपकरण भी पानी में डूब चुके हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि खेतों में बसी ढाणियों तक जाने वाले रास्तों में भी भारी जलभराव हो गया है। इससे ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। किसानों ने राहत की बात यह बताई कि ड्रेन का पानी गांव की ओर नहीं गया। अगर ऐसा होता तो पूरा पुट्ठी गांव जलमग्न हो सकता था। घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी अधिकारी या सिंचाई विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत नुकसान का आकलन करवाए। मुआवजा घोषित करे।

 

Advertisement

Advertisement