क्रिटिकेयर कॉन्क्लेव सम्पन्न उन्नत गहन चिकित्सा तकनीकों पर हुआ मंथन
स्टेट क्रिटिकल केयर मेडिसिन रोहतक शाखा और कायनोस अस्पताल द्वारा एपीआई हरियाणा व आईएपी हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित दूसरे क्रिटीकेयर स्टेट कॉनक्लेव 2025 में प्रतिष्ठित चिकित्सक और मेदांता ग्रुप गुरुग्राम के क्रिटिकल केयर निदेशक डॉ. यतिन मेहता ने प्रथम डॉ. अरविंद दहिया स्मृति व्याख्यान देते हुए भविष्य में कृत्रिम फेफड़ों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंटीग्रेटेड इक्मो सिस्टम के संभावित दौर पर अपने विचार रखे। उन्होंने इक्मो की विकास यात्रा, जीवनरक्षक महत्व और वर्तमान चिकित्सीय उपयोग पर विस्तार से चर्चा की।
स्टेट क्रिटिकल केयर मेडिसिन रोहतक शाखा और कायनोस अस्पताल द्वारा एपीआई हरियाणा व आईएपी हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में चार तकनीकी सत्र हुए। डॉ. ध्रुव चौधरी तथा डॉ. नवीन मल्होत्रा ने डॉ. अरविंद दहिया सम्बन्धित स्मृति साझा की।
परिसंवाद सत्र में डॉ. यतिन मेहता, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. आदित्य बतरा तथा डॉ. अश्वनी कुमार ने कार्डियोजेनिक शॉक पर चिकित्सीय दृष्टिकोण साझा किए।
आयोजन अध्यक्षा व कायनोस अस्पताल की निदेशिका डॉ. कीर्ति बेरवाल दहिया ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि स्वर्गीय डॉ. अरविंद दहिया की सामुदायिक चिकित्सा के प्रति समर्पित दृष्टि के सम्मान में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस अवसर पर डॉ. अरविंद दहिया ओरैशन अवार्ड प्रदान किया गया तथा पोस्टर व पेपर प्रस्तुति के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
तकनीकी प्रस्तुतियों में डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. आशीष नंदवानी, डॉ. कुणाल गांधी, डॉ. एकल अरोड़ा, डॉ. गौरव आर्य, डॉ. अनिल सचदेव, डॉ. वरुण दलाल, डॉ. सुमन लता, डॉ. सन्नी कुमार और डॉ. साक्षी अग्रवाल शामिल रहे।
कार्यक्रम में डॉ. अरविंद दहिया के पिता आरपी दहिया, माता प्रेमवती, परविंदर दहिया, डॉ. गीता गठवाला, डॉ. हतप्रीत सिंह, डॉ. सुशीला तक्षक, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. परवीन मल्होत्रा, डॉ. पवन शर्मा समेत अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।
समापन सत्र में आयोजकों ने कहा कि ऐसे आयोजन चिकित्सकों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने में अत्यंत उपयोगी
होते हैं।
