Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फ्लिपकार्ट डिलीवरी हब में घुसे बदमाश, पिस्तौल के बल पर लूटे 1.68 लाख

सोनीपत, 14 अप्रैल (हप्र) बेखौफ बदमाशों ने रविवार रात को सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लूट व झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया। तीन बदमाश फ्लिपकार्ट डिलीवरी हब में घुसकर इंचार्ज व टीम लीडर पर पिस्तौल तान कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 14 अप्रैल (हप्र)

बेखौफ बदमाशों ने रविवार रात को सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लूट व झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया। तीन बदमाश फ्लिपकार्ट डिलीवरी हब में घुसकर इंचार्ज व टीम लीडर पर पिस्तौल तान कर 1.68 लाख रुपये व तीन मोबाइल लूटकर भाग गये। पीडि़तों के बयान पर सेक्टर-27 थाना पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है।

Advertisement

गांव कुमासपुर निवासी सुनील ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह मुरथल रोड के पास जीवन विहार में फ्लिपकार्ट डिलीवरी हब के इंचार्ज हैं। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह डिलीवरी हब में मौजूद थे। कुछ देर बाद अचानक तीन युवक डिलीवरी हब में घुस आए। तीनों के हाथों में पिस्तौल थे। वह सीधे कैश रूम में घुस आए। वहां पर उनके टीम लीडर कैश काउंटर पर बैठे थे। तीनों ने आते ही वहां पर मौजूद सभी लोगों को पिस्तौल दिखाकर डराया और काउंटर पर रखे 1.68 लाख रुपये लूट लिये। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदीप, रवि व गौरव के मोबाइल छीन लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश वहां से भाग गए। सुनील ने मामले से सेक्टर-27 थाना पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं।

फूड डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल छीना

डिलीवरी देने के बाद सेक्टर-15 रोड पर जा रहे फूड डिलीवरी ब्वॉय से तीन युवकों ने मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों भाग निकले। युवक ने उनकी बाइक का मोबाइल नोट कर पुलिस को बताया है। इंडियन कॉलोनी निवासी अजय ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि फूड डिलीवरी करते हैं। वह रविवार रात को करीब 10 बजे बाइक पर निकले थे। वह रात पौने 11 बजे फूड डिलीवरी कर सेक्टर-15 रोड से घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए और उनका आईफोन-12 छीनकर भाग गये। रात को उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

कोट...

लूट व मोबाइल छीनने की शिकायत मिली हैं। मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जल्द दोनों मामलों का खुलासा किया जाएगा।

इंस्पेक्टर सवित कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर-27, सोनीपत

Advertisement
×