ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Crime News टेलीग्राम पर घर बैठे कमाई का झांसा, 1.18 करोड़ गंवाए, अब तक 17 गिरफ्तार

नारनौल, 29 मार्च (निस) अगर आपको कोई टेलीग्राम पर ऑनलाइन वर्क का ऑफर दे और कहे कि घर बैठे हजारों-लाखों कमा सकते हैं, तो सतर्क हो जाइए! नारनौल में एक युवक से ऐसा ही झांसा देकर 1.18 करोड़ रुपये की...
Advertisement

नारनौल, 29 मार्च (निस)

अगर आपको कोई टेलीग्राम पर ऑनलाइन वर्क का ऑफर दे और कहे कि घर बैठे हजारों-लाखों कमा सकते हैं, तो सतर्क हो जाइए! नारनौल में एक युवक से ऐसा ही झांसा देकर 1.18 करोड़ रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल ठगी में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दिल्ली का मंजीत नामक व्यक्ति भी शामिल है।

Advertisement

कैसे हुआ फ्रॉड : खैराना निवासी सुनील कुमार को टेलीग्राम पर एक वेबलिंक भेजा गया और बताया गया कि टास्क पूरे करने पर पैसे मिलेंगे। शुरुआती दिनों में वेबसाइट के वॉलेट में पैसे दिखे, जिससे सुनील का भरोसा बढ़ गया। जब उसने अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए और रकम मिली, तो उसने बड़े निवेश की ठानी। ठगों ने उसे अलग-अलग बैंक खातों में कुल 1.18 करोड़ रुपये जमा करवाने के लिए उकसाया। जब सुनील ने पैसे वापस लेने चाहे तो वेबसाइट में दिखाए जा रहे 1.52 करोड़ रुपये फंस गए। ठगों ने और पैसे जमा करने का दबाव बनाया, तब जाकर उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।

शिकायत के बाद पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 20 हजार रुपये, 26 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 59 एटीएम कार्ड, 22 चेकबुक, 8 कैशबुक, 12 पासबुक, 17 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।

Advertisement