Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

4 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, रिमांड पर

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में देवेंद्र, बंटी, मोनू नागर व उदय को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में देवेंद्र, बंटी, मोनू नागर व उदय को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंयक निवासी आर्य नगर बल्लभगढ़ ने अग्रसेन चौकी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 27 जुलाई की रात को अपनी गाड़ी में अपने घर आया था तथा गाड़ी को गेट पर खडा कर अंदर चला गया। जिसके बाद घर के बाहर से गोली चलने की आवाज आई, जब बाहर आकर देखा तो गाड़ी के ड्राइवर साइड की खिड़की के शीशे में गोली लगी हुई थी। जिसके कुछ देर बाद उसके भाई के व्हॉट्सएप पर उसकी कालोनी के रहने वाले देवेन्द्र उर्फ कालू द्वारा 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मैसेज आया तथा मैसेज में पैसे न देनें पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने तकनीकी आधार पर कार्रवाई करते हुए देवेंद्र, बंटी, मोनू व उदय निवासी तिरखा कालोनी बल्लभगढ फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बंटी ने फायर किया था। देवेंद्र ने असला उपलब्ध करवाया था। मोनू की फ्रोंक्स गाड़ी थी तथा उदय साथ देने के लिए वहां मौजूद था। वारदात के बाद चारो आरोपी गाड़ी में बैठ वहां से फरार हो गए। आरोपियों से फ्रोंक्स गाड़ी बरामद की गई है। चारों आरोपियों को न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
×