संतुलन बिगड़ने से क्रेन पलटी, ऑपरेटर की मौत
थाना सराय क्षेत्र से कंपनी की साइट पर हाइड्रा क्रेन पलटन से उसके ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक की 35 वर्षीय पहचान राम सिंह के रूप में हुई है, वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था और फिलहाल किराए पर थाना सराय क्षेत्र में रहता था। हादसा उस समय हुआ जब वह आरपीएस कंपनी के निर्माण कार्य में लगे हाइड्रा क्रेन को चला रहा था। राम सिंह हाइड्रा क्रेन से किसी भारी सामान को उठाने का प्रयास कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। आरपीएस कंपनी ने कंस्ट्रक्शन का ठेका पनार कंपनी को दिया हुआ है। पनार कंपनी ने आगे यह कॉन्ट्रैक्ट केडी कंपनी को सौंपा था। जिस हाइड्रा मशीन से यह हादसा हुआ, वह नरेंद्र नाम के युवक की बताई जा रही है। नरेंद्र ने यह हाइड्रा केडी कंपनी को किराए पर दे रखी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना सराय पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को गोरखपुर में सूचित कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 5 बजे के आसपास हुआ था। परिजनों के गोरखपुर से आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है, वह नियमानुसार की जाएगी। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
