सेक्टर-6 स्थित सामुदायिक केन्द्र में 10 दिवसीय शिल्पकला उत्सव एवं प्रदर्शनी का आगाज शनिवार से होगा। इस प्रदर्शनी में 12 राज्यों से 69 शिल्पकार, बुनकर, कलाकार व स्थानीय युवा प्रतिभाएं भाग लेंगी और अपनी कलाकृतियों का अनूठा प्रदर्शन कर कला के रंग बिखेंगे। नाबार्ड नेशनल आर्ट एंड कल्चर उत्सव कम एग्जीबिशन में 40 से ज्यादा स्टाल लगेंगी। इसमें 20 नाबार्ड की तरफ से सेल्फ हेल्प ग्रुप, एफपीओ, जेएलजी व कई राज्यों से शिल्पकार, बुनकर भाग लेेंगे। रुरल एंड अर्बन डेवलपमेंट फाउंडेशन व प्राचीन कारीगर एसोसिएशन की ओर से नाबार्ड के सहयोग से 13 अक्तूबर तक इसका आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को आयोजकों की ओर से इस संबंध में जानकारी पत्रकारों के साथ साझा की गई। नाबार्ड के अधिकारियों और शिल्पकारों ने बताया कि बहादुरगढ़ में लगातार 12वीं बार इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां लकड़ी, ब्रास, कांच, कपड़ा, पेंटिंग, मिट्टी, जूट और कागज से बने उत्पाद लोगों को देखने को मिलेंगे। हर रोज सुबह 11 से रात 9 बजे तक यह आयोजन रहेगा। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। नाबार्ड के डीडीएम अंकित दहिया, शिल्पगुरु राजेंद्र प्रसाद बोंदवाल, रुडफ से डा. राजेंद्र जांगड़ा, चंद्रकांत बोंदवाल, सूर्यकांत बोंदवाल, शशि कुमार, अशोक प्रजापत, गीत, नीरज मौजूद रहे।
Advertisement
बहादुरगढ़ में शुक्रवार को पत्रकारों को शिल्पकला उत्सव के बारे में जानकारी देते नाबार्ड के अधिकारी और आयोजनकर्ता। -निस
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×