मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Faridabad दो मंजिला बिल्डिंग में दरार, 5 मजदूरों को सकुशल निकाला

फरीदाबाद, 30 दिसंबर (हप्र) ग्रेटर फरीदाबाद में दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक दरार आ गई। जिससे काम कर रहे 5 मजदूर ऊपर ही फंस गए। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर नीचे उतारा। घटना सेक्टर-82 बिहारी...
फरीदाबाद में सोमवार को बिल्डिंग में फंसे व्यक्तियों को निकालती पुलिस टीम। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 30 दिसंबर (हप्र)

ग्रेटर फरीदाबाद में दो मंजिला बिल्डिंग में अचानक दरार आ गई। जिससे काम कर रहे 5 मजदूर ऊपर ही फंस गए। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर नीचे उतारा।

Advertisement

घटना सेक्टर-82 बिहारी मार्केट की है। बिल्डिंग की पहली मंजिल की छत अचानक से झुक गई, जिससे मजदूरों को निकालने का मौका नहीं मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बिल्डिंग के ऊपर फंसे मजदूरों नीचे उतारा।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिल्डिंग में कॉलम नहीं बनाया गया, जिससे छत अचानक झुक गई। हालांकि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। समय रहते मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया है।

चश्मदीद ने बताया कि वह सामने की दुकान से गद्दा खरीदने के लिए आया था। तभी एक ईंट नीचे रखे जेनरेटर पर गिरने की आवाज आई। उसने ईंट को गिरते हुए देखा भी था। ईंट के गिरने के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद बिल्डिंग की बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बने दुकानों से ग्राहक और दुकानदार भागने लगे। बिल्डिंग के ऊपर काम चल रहा था।

एसीपी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही थाना खेड़ी के एसएचओ को मिली, वे तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसीपी विनोद कुमार खुद भी मौके पर पहुंचे। इसके क्रेन की मदद से बिल्डिंग के ऊपर फंसे पांच मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

Advertisement
Show comments